भारतीय टेस्ट टीम के स्पिनर Ravichandran Ashwin ने एक बार फिर mankad के मुद्दे पर एक बयान दिया है। Ashwin ने कहा कि अगर आगे भी मौका मिलेगा तो वो ऐसे ही बल्लेबाजों को आउट करेंगे
दरअसल, Ravichandran Ashwin ने साल 2019 में आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग किया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर Ravichandran Ashwin की खूब आलोचना हुई थी।
कैसे उठा Ravichandran Ashwin Mankad का मुद्दा ?
Every One Know that Kapil Dev ManKaded Peter Kirsten in Tour Of South Africa 1992-93 & @therealkapildev looks angry after that. But Not many knew that He Warned Kirsten In Game 1 that's why he Out him in Game 2 & show his aggression on batsmen.
There is a footage from both Games. pic.twitter.com/Sz4xfc065N— Zohaib (Cricket King) 🏏 (@Zohaib1981) July 14, 2021
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर उस समय सामने आया जब एक यूजर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की एक मैच की वीडियो शेयर की जिसमें एक वनडे मैच के दौरान कपिल देव पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीकन बैट्समैन पीटर कर्स्टन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपनी क्रीज से बहुत पीछे हटने के लिए चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन दूसरे मैच में कपिल देव ने पीटर कर्स्टन को बिना किसी चेतावनी के मांकडिंग आउट कर दिया और कपिल देव उनके ऊपर गुस्सा भी करते हुए दिखाई दिए।
Kapil has played it very fair…by warning Kirsten once and not claiming the first time. More importantly he did it by NOT stopping and waiting for Kirsten to go out of the crease.This is in the true spirit. @ashwinravi99 @DineshKarthik @bhogleharsha @vijaylokapally @kartikmurali
— Sundar (@sunsuji17091) July 14, 2021
वहीं, दूसरे यूज़र ने कपिल देव का समर्थन करते हुए लिखा कि कपिल देव ने जो भी किया वो सही किया। इसे सही बताते हुए, उस यूज़र ने Ravichandran Ashwin को भी टैग किया जिसका Ravichandran Ashwin ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो आगे अगर कभी किसी बल्लेबाज को मांकडिंग करेंगे तो उनसे अनुमति जरूर लेंगे। Ravichandran Ashwin ने आगे लिखा कि मुझे आशा है कि जब मैं मांकडिंग करूंगा तो आप मेरे माता- पिता से शिकायत नहीं करेंगे।
I would do it again if a batsmen goes out of the crease. I would also like to seek your permission to do the same cos if a bowler needs to run a batter out that way, he/she needs to premeditate the same and hopefully you will approve of the same and not tell my parents about it. https://t.co/tGbMZuQFXc
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) July 14, 2021
County Cricket England Mein खेल रहे हैं Ravichandran Ashwin
आपको बता दें, Ravichandran Ashwin अभी इंग्लैंड में हैं और वो काउंटी टीम ‘सरे’ की तरफ से खेल रहे हैं। समरसेट के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने छह विकेट हासिल किये। वहीं, Ravichandran Ashwin भारत के दिग्गज स्पिनर जीतन पटेल के बाद काउंटी क्रिकेट में ओपनिंग गेंदबाजी करने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं।
वहीं, Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के खिलाफ केहली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 को हारने के बाद इसके अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है।
Also Read: MS Dhoni Adds Ford Mustang 1969 To His Car Collection | The SportsGrail