करीब 28 साल के बाद दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi की टीम अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका के खिताब को अपने नाम किया है। Jaaniye Lionel Messi ki puri kahani Copa America 2021 mein
इस खास मौके पर सिर्फ Lionel Messi ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद Lionel Messi ने मैदान से ही अपनी पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो को वीडियो कॉल किया जिसका एक क्लिप कोपा अमेरिका के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।
Lionel Messi Ki Kahani Copa America 2021 Mein: काफी खुश नजर आ रहे थे Messi
वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब Lionel Messi अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे तब वो काफी खुश नजर आ रहे थे और बार-बार अपनी पत्नी को मेडल दिखा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर उनकी पत्नी भी बेहद खुश नजर आ रही थीं और वो भी मुस्कुरा रही थीं। इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को करीब 13 लाख लोग देख चुके हैं।
अपने मेडल को चूम रहे थे मेसी
34 साल के Lionel Messi जब वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे तो वो कई बार अपने मेडल को चूम रहे थे। Lionel Messi ने अपने परिवार को वीडियो कॉल पर मेडल को दिखाया। Lionel Messi का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, उनकी पत्नी एंटोनेला ने भी मेसी के साथ बातचीत का वीडियो स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
दो बार फाइनल में पहुंची थी टीम
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। इससे पहले अर्जेंटीना साल 1993 में मेक्सिको को फाइनल में हराकर कोपा अमेरिका चैंपियन बनी थी। इस सीजन में Lionel Messi ने कुल चार गोल किए और पांच में मदद की।
आपको बता दें, स्टार स्ट्राइकर Lionel Messi की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची तो जरूर लेकिन खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई।
फाइनल में Lionel Messi ने बनाया रेकॉर्ड
Lionel Messi कोपा अमेरिका में अपना 34 वां मैच खेल रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 34 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 13 गोल किए हैं जबकि मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने 4 गोल दागे हैं।
Lionel Messi Kis Desh Ka Hai
Lionel Messi jaha ka hai woh desh hai Argentina.