Sushil Kumar Hindi News: Wrestler की नई मांग, जेल में टीवी देखना चाहता है आरोपी

Sushil Kumar Hindi News: Wrestler की नई मांग, जेल में टीवी देखना चाहता है आरोपी

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हत्या के मामले में आरोपी Sushil Kumar की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। Jaaniye Sushil Kumar ke aaj ki latest Hindi news

पहले Sushil Kumar ने एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली डाइट की मांग की थी और अब उन्होंने अपने सेल में टीवी लगवाने की मांग की है।

शुक्रवार को आरोपी Sushil Kumar ने जेल प्रशासन को लेटर लिखा है। आरोपी का कहना है कि अकेले जेल में रहते हुए उसका मन नहीं लग रहा है। अगर उसे टीवी मिल जाएगा तो उसका मन भी लगा रहेगा। दरअसल, आरोपी देश और दुनिया में समय-समय पर होने वाली कुश्ती और अन्य तरह के मैच को देखना चाहता है।

Sushil Kumar Hindi News: आरोपी Sushil Kumar की मांग जेल प्रशासन तक पहुंची

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी पहलवान Sushil Kumar की यह मांग जेल हेडक्वॉर्टर के अधीन पहुंच चुका है। आगे आरोपी के विचार पर फैसला किया जाएगा। अगर जेल प्रशासन को लगा कि उसकी मांग सही है तो आरोपी को टीवी मिल जाएगा।

Advertisement

आरोपी की यह दूसरी मांग है Tihar Jail Mein

इससे पहले आरोपी Sushil Kumar ने जेल में रहते हुए एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट की मांग की थी। आरोपी ने यह मांग कोर्ट में अर्जी देकर की थी लेकिन इस बार आरोपी ने अपनी मांग सीधा जेल प्रशासन को लेटर लिखकर की है।

हाल ही में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है आरोपी

आपको बता दें, अभी हाल ही में आरोपी Sushil Kumar को मंडोली जेल नंबर-15 से तिहाड़ की जेल नंबर-2 में शिफ्ट किया गया है। यहां उस आरोपी को एक अलग सेल में रखा गया है जिसमें वो सिर्फ अकेला है। हालांकि, एक सेल में 3 कैदियों को रखा जा सकता है लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे अकेले ही रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी बात सामने आई है कि जेल के अंदर जिम की सुविधा नहीं होने के कारण आरोपी Sushil Kumar को मंडोली जेल की तरह ही तिहाड़ जेल में ही सेल में रहते हुए हर दिन दंड-बैठक लगाना पड़ रहा है।

Advertisement

Sushil Kumar Today News In Hindi: खाने को लेकर कोई नई मांग नहीं

इससे पहले आरोपी ने एक्स्ट्रा प्रोटीन डाइट की मांग की थी लेकिन फिलहाल मिली हुई जानकारी के मुताबिक उसे जो खाना दिया जा रहा है वो उसके वजन और सेहत के लिए पर्याप्त है। खाने को लेकर आरोपी Sushil Kumar ने अब कोई मांग नहीं की है।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement