Virat Kohli को कोसना बंद करो, समर्थन में खड़े हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Arun Lal

Virat Kohli को कोसना बंद करो, समर्थन में खड़े हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Arun Lal

ICC World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों जिस तरह से Virat Kohli की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी, उससे सवाल तो उठने लाजमी हैं par Arun Lal ne unka saath dia

सवाल विराट कोहली की कप्तानी पर उठेंगे, सवाल बल्लेबाजों पर उठेंगे, सवाल गेंदबाजों पर उठेंगे और कहीं ना कहीं सवाल कोच रवि शास्त्री पर भी उठेंगे।

World Test Championship के फाइनल में मिली करारी हार के बाद से सोशल मीडिया पर Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम की अब चारो तरफ किरकिरी हो रही है। एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस ने Virat Kohli को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों ले लिया है तो वहीं, दूसरी ओर कुछ पूर्व खिलाड़ी Virat Kohli की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे हैं। इतना ही नहीं लोग Virat Kohli को कप्तानी से हटाने की मांग भी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेशर ने यहां तक कह दिया है कि आगमी टी20 विश्व कप के लिए Virat Kohli की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।

Advertisement

Virat Kohli को मिला Arun Lal का साथ

अब ऐसे में हर किसी को यही लग रहा है कि Virat Kohli का साथ कोई नहीं दे रहा है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत सोच रहे हैं। कोई है जो अभी भी Virat Kohli के साथ खड़ा है और उन्हें अपना समर्थन भी दे रहा है। दरअसल, ये और कोई नहीं, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान और भारत के पूर्व कप्तान अरुण लाल हैं।

The Telegraph से बात करते हुए, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अरुण लाल ने Virat Kohli का समर्थन करते हुए कहा कि Virat Kohli के ऊपर काफी दबाव था। Virat Kohli जो शॉट मारकर आउट हुए, वो कोई खराब शॉट नहीं था। क्या इसमें सिर्फ Virat Kohli की गलती है ?

Advertisement

WTC Final: ग्रीम स्वान से भी मिला कोहली को समर्थन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने क्रिकेट वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि Virat Kohli एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट को उन्होंने मजबूत बनाने का काम किया है। उनका जोश उस समय देखने लायक होता है जब कोई विकेट गिरता है। अगर आप इस तरह के कप्तान को कप्तानी से हटाते हैं तो ये एक अपराध होगा। मेरे विचार से किसी और को कप्तान बनाने की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम WTC Final को इसलिए हार गई, क्योंकि उनकी तैयारियां बेहतर नहीं थीं ।

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management