40 वीं दिल्ली राज्य जूडो चैम्पियनशिपस 2024-25 भव्यता के साथ दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंनडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मारवाह स्टूडियो के ओनर श्री संदीप मारवाह जी ने 24-12-2024 को दीप जलाने के साथ ही इस प्रतियोगिता के शुभारंभ होने की घोषणा की उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक डांसर पदमश्री श्री मति नलिनी जी, संजीव कपूर जी व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दिल्ली के 800 जूडो खिलाड़ियों ने पदकों को जीतने के लिए होड़ आरम्भ हुई|
इस प्रतियोगिता के पहले दिन करीब 400 मिनी सब जूनियर, सब जूनियर जूडो खिलाड़ियों ने अपने अपने वजनों में जोर अजमाइश की और दादा देव जूडो एकेडमी, बाबा गंग नाथ जूडो एकेडमी व राजीव गाधीं स्टेडियम, बवाना ने बाकी सभी को कड़ी टक्कर दे कर प्रतियोगिता की पहले और दूसरे स्थानों पर कब्जा किया| प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैडेट और सिनियर जूडो खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जोर अजमाइश हुई|
दिल्ली की जूडो खिलाड़ी ओलंपियन तूलिका मान ने भी अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता|
दिल्ली जूडो काउंसिल के अध्यक्ष श्री विनोद सोलंकी जी ने बताया कि इस बार हमारी इस प्रतियोगिता को कुछ स्पोंसरस ने सपोर्ट किया लेकिन यह कभी ऊठ के मुहं में जीरा जैसा है, अभी इस खेल को और डवलपमेंट की आवश्यकता है और उसके लिए हमारी कोशिशें कामयाब होने तक जारी रहेगी|
महासचिव श्री वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि पिछले साल से इस वर्ष ज्यादा जूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया और यह खुशी की बात है कि मिनी सब जूनियर व सब जूनियर ऐज ग्रुप में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया| सिनियर उपाध्यक्ष श्री अजय वत्स व कोषाध्यक्ष श्री रनबीर सोलंकी जी ने बताया कि इस बार पहली बार हर प्रतियोगी को 4-4 लीटर जूस दिया गया है|
टक्नीकल चैयरमेन व इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री सत्य प्रकाश जी ने कहा कि हर ऐज ग्रुप में सभी प्रतियोगीयों को उपहार दिये गये जिससे सभी खिलाड़ियों को और भी उत्साह बढ़ गया| प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह के लिए दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री दिल्ली सरकार श्री गहलौत जी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व इस वर्ष के विजेताओं बाबा गंग नाथ जूडो एकेडमी को ओवर आल विजेता व दादा देव जूडो एकेडमी को उप विजेता घोषित किया|
सिनियर उपाध्यक्ष श्री अजय वत्स ने समापन समारोह में कहा कि आने वाले भविष्य में खिलाड़ियों को और भी सहूलियतें देने की दिल्ली जूडो काउंसिल की कोशिश रहेगी|
महासचिव श्री वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि दिल्ली जूडो काउंसिल इस वर्ष सिनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिपस 2024-25 का भी भव्य आयोजन करने जा रही है जो कि 4-7 जनवरी तक इदिंरा गाधीं इंडोर स्टेडियम में होगा और इस चैम्पियनशिपस में देश के 31 राज्यों के व 8 पेरा मिलटरी फोर्स के करीबन 600 खिलाड़ी व खेल अधिकारी भाग लेगें|
इस चैम्पियनशिपस के विजेता खिलाड़ी उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी,2025 तक होनेवाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगें|