सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद Dinesh Karthik ने मांगी माफी, किया था सेक्सिस्ट कमेंट Commentary Mein

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद Dinesh Karthik ने मांगी माफी, किया था सेक्सिस्ट कमेंट Commentary Mein

विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अपनी ‘सेक्सिस्ट’ commentary को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खड़ी खोटी सुनने को मिली

Dinesh Karthik ने अब अपनी ‘सेक्सिस्ट’ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है और कहा है कि आगे ऐसा कभी नहीं होगा।

सेक्सिस्ट Commentary के लिए Dinesh Karthik ने मांगी माफी

रविवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान Dinesh Karthik ने माफी मांगते हुए कहा, “मैं पिछले गेम में किए गए, कमेंट के लिए माफी मांगता हूं। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। वो बस गलत कह दिया। मैं सभी से माफी मांगता हूं। यह बिल्कुल कहने के लिए सही चीज नहीं है। मुझे अपनी पत्नी और मां से यह कहने के लिए काफी डांट मिली। मुझे वास्तव में खेद है और ऐसा दोबारा नहीं होना होगा।”

Advertisement

क्या कहा था Dinesh Karthik ने ?

गौरतलब है कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान Dinesh Karthik ने क्रिकेट के बैट को लेकर एक गलत कमेंट कर दिया था। दिनेश कार्तिक ने कहा था, “बल्लेबाज बल्ले को पसंद नहीं करते, वे एक साथ जाते हैं। ज्यादातर बल्लेबाजों को उनके बल्ले पसंद नहीं आते हैं। वे या तो दूसरे व्यक्ति के बल्ले को पसंद करते हैं। बल्ला एक पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है। वे हमेशा बेहतर महसूस करते हैं।” दिनेश कार्तिक के इस कमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

WTC Final में हार के बाद Dinesh Karthik ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

Advertisement

आपको बता दें, WTC Final में जब भारतीय टीम को हार मिली थी तब सोशल मीडिया पर Dinesh Karthik ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा था कि यह एक प्रतियोगिता थी जिसे ‘फाइनल’ कहा जाता है। आगे कहा कि पेंडुलम पूरे खेल में दोनों तरफ झूलता रहा और अंत में न्यूजीलैंड थी जिसने दिखाया कि वो टेस्ट में नंबर वन क्यों हैं। अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें टीम इंडिया पर गर्व है और हमेशा रहेगा।

ये भी पढ़ें: Subodh Bhati Ne Banayi T20 Mein Double Century

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App